गाजियाबाद। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर एवं डासना देवी मंदिर के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे वो प्रधानमंत्री मोदी, पृथ्वीराज चौहान व अन्य महापुरुषों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं, इस मामले में थाना मसूरी पर केस दर्ज किया गया है।
यति नरसिंहानंद गिरि दो-तीन दिन पहले एक ऑनलाइन कार्यक्रम में देशभर से जुड़े लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो आज मोदीजी कर रहे हैं, अपने समय में यही पृथ्वीराज चौहान ने किया था। किसी भी हिन्दू को जीवित नहीं छोड़ा था। किसी भी राजा की लड़की नहीं छोड़ी थी। सबकी लड़की उठा रहा था। यहां तक की भाई की लड़की उठा ली। राजपूतों के सारे योद्धाओं को मार दिया। लेकिन मुसलमान को मारा नहीं। इसे (गौरी को) बार-बार महान बनने के लिए छोड़ता रहा। आखिर में उसको मुसलमान ने ही मारा। यही गांधीजी ने किया। आज यही काम मोदीजी कर रहे हैं।
यति ने आगे कहा कि आज हम पृथ्वीराज चौहान और मोदीजी का गुणगान कर रहे हैं। जयचंद कितना महान व्यक्ति था, ये बाद में पता चलेगा। हिंदुओं को गुलामी की आदत है। ये वो देश है, जहां पर पृथ्वीराज चौहान, गांधी महान हो जाते हैं। नाथूराम गोडसे, वीर सावरकर को यहां पर गाली दी जाती है। व्यक्तिगत रूप से मैं जयचंद के साथ था और रहूंगा।
यति नरसिंहानंद गिरि के इस वीडियो को ऑल्ट न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर ने ट्वीट किया था जिस पर सफाई देते हुए यति ने कहा कि जुबैर नाम का जिहादी अपनी टीम के साथ उनके वीडियो को काट छांटकर इसलिए वायरल करता है कि लोग उत्तेजित होकर मेरी हत्या कर दें। मैं बहुत स्पष्ट करना चाहता हूं कि एक योद्धा के रूप में पृथ्वीराज चौहान का बहुत सम्मान करता हूं पर बार-बार मोहम्मद गोरी जैसे दुर्दांत हत्यारे और लुटेरे को जीवित छोड़ने और अपने सगे छोटे मौसेरे भाई जयचंद की बेटी के अपहरण जैसे कार्यों का मैं कभी समर्थन नहीं कर सकता।
महात्मा गांधी पर पहले भी दिया था विवादित बयान
कुछ दिन पहले ही यति नरसिंहानंद ने महात्मा गांधी को लेकर भी विवादित बयान दिया था। इस मामले में उपनिरीक्षक डा.रामसेवक की तरफ से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि 13 जुलाई 2022 की रात करीब 11 बजे दो मिनट 20 सेकंड का वीडियो ट्विटर पर वायरल हुआ। इसमें यति नरसिंहानंद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।
पूर्व राष्ट्रपति कलाम के खिलाफ भी की थी विवादित टिप्पणी
पहले नरसिंहानंद सरस्वती का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक अब्दुल कलाम को नंबर एक जिहादी बता रहे थे। वीडियो में वह कहते हैं कि कलाम ने पकिस्तान को एटम बम का फार्मूला दिया।कांग्रेस जैसी सेक्युलर सरकार ने भी अफजल की दया याचिका नहीं भेजी लेकिन सारे प्रोटोकॉल को तोड़कर कलाम ने अफजल के परिवार वालों से मुलाकात की थी। इसके अलावा बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए वह कहते हैं कि कलाम के राष्ट्रपति और DRDO प्रमुख रहते हुए न जाने कितने हिंदू वैज्ञानिकों की हत्या हुई।