बैंगलूर। कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द को लेकर विवादित बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद से हंगामा मचा हुआ है, ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस नेता कर्नाटक के बेलगावी जिले के निप्पान्नी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जारकीहोली ने कहा हिन्दुओं का भारत से कोई रिश्ता ही नहीं है वो तो ईरान, इराक और पर्शिया से आए हैं। उन्होंने कहा कि पर्शिया में हिन्दू शब्द का क्या मतलब होता है आप सुनकर शरमा जाएंगे।
सतीश ने इसका अर्थ काफी गंदा है। साथ ही कहा कि हिंदू शब्द भारतीय ही नहीं है यह तो विदेशी फारसी शब्द है। यह तो हमारे ऊपर जबरन थोपा जा रहा है। जब कि इसका कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बात को तो लेकर चर्चा की जानी चाहिए कि जो शब्द हमारे देश का ही नहीं है उसे लेकर हम पर क्यों दबाव बनाया जाता है।