श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बाहर

सिडनी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के ग्रुप-1 के मुकाबले समाप्त हो गए हैं। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। ग्रुप-1 के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका पर जीत दर्ज की। श्रीलंका की हार के साथ डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सफर समाप्त हो गया।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला करते हुए पाथुम निसांका के 45 गेंदों पर 67 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। कुसाल मेंडिस ने 18 और भानुका राजपक्षे ने 22 रन बनाए। इसके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। इंग्लैंड की ओर से टॉप फॉर्म में चल रहे मार्क वुड ने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। आदिल रशीद ने चार ओवर में केवल 16 रन दिए।

इस टारगेट को जल्द हासिल करने के इरादे से उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 23 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली और वे हसरंगा का शिकार हुए। तब तक इंग्लैंड की टीम 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 75 रन जोड़ चुकी थी लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स ने 9.1 ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। उन्होंने 30 गेंदों पर 47 रन बनाए और हसरंगा को दूसरा विकेट मिला। तीसरा विकेट तुरंत की हैरी ब्रॉक के तौर पर गिरा जिन्होंने 4 रन बनाए। इतने ही रन के स्कोर पर लियाम लिविंगस्टोन को भी लाहिरु कुमारा ने आउट किया। हद तब हो गई जब मोइन अली का विकेट 1 रन के स्कोर पर गिरा।

फिर जब बेन स्टोक्स का साथ देने के लिए सैम करन आए तो उनसे मैच जिताकर ले जाने की उम्मीद थी लेकिन वे भी 11 गेंदों को जाया करने के बाद 6 रन बनाकर चलते बने। उनको लाहिरु कुमारा ने आउट किया। हालांकि इतने झटकों के बाद बेन स्टोक्स खड़े रहे जो इंग्लैंड के नजरिए से बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह ऑलराउंडर अभी तक बैटिंग में खास नहीं कर पाया है। इस बार स्टोक्स शानदार रहे और उन्होंने मैच फिनिश करके इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। स्टोक्स ने 36 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की नाबाद पारी खेली।

इसके साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगर इस मैच में श्रीलंका की टीम जीत हासिल करती तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाता, लेकिन ऐसा हुआ नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया की टीम को वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने करार झटका दिया था और वह कंगारूओं के लिए टूर्नामेंट का निर्णायक पल भी साबित हुआ। ग्रुप से न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है और अब इंग्लैंड दूसरी टीम है।

किससे भिड़ेगा भारत?
भारतीय टीम की अभी तक सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं हुई है। टीम की भिड़ंत रविवार को जिम्बाब्वे से होनी है। अभी भारत 4 मैच में 6 पॉइंट के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर है। साउथ अफ्रीका के इतने ही मैचों में 5 पॉइंट हैं। साउथ अफ्रीका के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती है। टीमों का स्तर देखें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की लग रही है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम ग्रुप-2 में पहले और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर रहेगी।

Exit mobile version