शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक मस्जिद में घुसकर धर्मग्रंथ को जलाने के आरोपी ताज मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी मानसिक तौर पर कमजोर लग रहा है। पुलिस के सामने भी वह बहकी-बहकी बातें करते रहा।
पुलिस ने गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे आरोपी ताज मोहम्मद निवासी बाडूजई को मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया। आईजी, बरेली रमित शर्मा ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता में बताया कि शहर के कई सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद हद्दफ क्षेत्र में स्थित एक जनरल स्टोर से आरोपी पानी खरीदते हुए नजर आया था। इसके बाद उसकी तलाश की गई। आरोपी मानसिक मंदित है। बातचीत में ताज मोहम्मद ने बताया कि मैं कोई काम नहीं करता हूं। हमेशा खाली इधर उधर घुमाता रहता हूं। परिवार वाले मेरी शादी नहीं करा रहे हैं। जिससे मैं परेशान रहता हूं। धार्मिक ग्रंथ क्यों जलाया के सवाल पर आरोपी ताज मोहम्मद ने बताया, “मैंने नहीं बल्कि मेरी आत्मा ने जलाया है।”
इससे पहले बुधवार की दोपहर इबादत के बाद धार्मिक स्थल का गेट खुला था। करीब सवा तीन बजे धार्मिक स्थल में घुसे एक युवक ने वहां रखी एक पुस्तक को जला दिया और भाग गया। आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध युवक की फोटो कैद हुई है। युवक कॉली शर्ट और हरे रंग का पायजामा पहने था। शाम को लोगों की भीड़ जुट गई।गुस्साए लोगों ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोड पर भाजपा के पोस्टर जला दिए। साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे। माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
एसपी एस आनंद ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपित की मानसिक स्थिति सही नहीं लग रही है। उसके स्वजन को भी बुलाया गया है। शहर पेश इमाम मौलाना हुजूर अहमद मंजरी व कुछ अन्य धर्मगुरु भी पुलिस लाइंस पहुंच गए हैं।