गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने कार व्यवसायी की हत्या की सुपारी लेने वाले शार्प शूटर एवं कॉन्ट्रेक्ट किलर जितेंद्र त्यागी को गुरुवार सुबह गिरफ्तार किया है। वांटेड कांट्रैक्ट किलर जितेंद्र त्यागी की गाजियाबाद पुलिस को लंबे वक्त से तलाश थी। जितेंद्र त्यागी के खिलाफ पूर्व में हत्या समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यापारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी जितेंद्र त्यागी को ओपुलेंट माल के पास जीटी रोड से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपित ने कार व्यापारी की हत्या के बदले संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा से पांच लाख रुपये की सुपारी लेने की बात स्वीकार की है। आरोपित ने बताया कि उसे 1 लाख रुपये बतौर एडवांस मिले थे और शेष 4 लाख रुपये हत्या करने के बाद मिलने वाले थे। पुलिस ने उसके पास से एक 9 एमएम की आटोमेटिक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और डीलर को मारने के लिए ली गई सुपारी के 58,000 रुपये की राशि बरामद की है।
सांसद का करीबी दिखाकर रंगदारी मांगता था काले अनेजा
12 जुलाई 2022 को कार व्यवसायी राजा उर्फ रोनिल ऑबरॉय पर रिवॉल्वर तानकर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद 19 सितंबर 2022 को बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा के नाम पर फिर से 20 लाख रुपए मांगे थे। एक महीना पहले सिहानी गेट थाने की पुलिस संपूर्णानंद उर्फ काले अनेजा को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।
उस वक्त काले अनेजा के गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह के साथ कुछ फोटो भी सामने आए थे। काले अनेजा से पुलिस ने जो होंडा सिटी कार रिकवर की थी, उस पर भी BJP का झंडा लगा हुआ था। काले अनेजा से हुई पूछताछ में जितेंद्र त्यागी का नाम सामने आया था।