सिद्धू मूसेवाला के पिता का अल्टीमेटम, हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी तो छोड़ दूँगा देश

चंडीगढ़। पंजाबी रैप सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने अपने बेटे की हत्या की गुत्थी नहीं सुलझाने पर अल्टीमेटम दे दिया है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर इस हत्याकांड की गुत्थी एक महीने में नहीं सुलझी तो वह देश छोड़ देंगे।

मूसा गांव में अपने बेटे के प्रशंसकों के साथ बातचीत में बलकौर ने कहा कि इस मामले में कुछ चीजों से अवगत कराने के लिए उन्होंने डीजीपी से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने कहा, ‘मैं 25 नवंबर तक इंतजार करूंगा, इस हत्या मामले में यदि कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मैं अपनी एफआईआर वापस ले लूंगा और देश छोड़कर चला जाऊंगा।’

बलकौर ने आरोप लगाया कि पुलिस एवं केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले में उनके मृत बेटे के साथी कलाकारों से पूछताछ तो कर रही हैं लेकिन वे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगियों पर हाथ नहीं डाल रही हैं। सिद्धू के पिता ने एक वीडियो क्लिप का भी हवाला दिया।

इससे पहले बिग बॉस फेम और पंजाबी गायिका अफसाना खान को NIA ने तलब कर उनसे पूछताछ की। लॉरेंस गैंग और हत्याकांड में शामिल बाकी आरोपियों ने खुलासा किया है कि अफसाना खान बंबीहा गैंग की करीबी है। अफसाना का बंबीहा गैंग से क्या तालुकात है और कब-कब अफसाना की बंबीहा गैंग से बात हुई इन सभी बातों पर जांच एजेंसियां काम कर रही हैं। इस सिलसिले में अफसाना से 5 घंटे तक पूछताछ की गई।

बता दें कि NIA मूसेवाला हत्याकांड में जांच कर रही है। हत्याकांड से जुड़े गैंगस्टरों पर लगातार छापामारियां चल रही हैं। NIA ने बिश्नोई, बंबिहा और रिंदा गिरोह के सदस्यों सहित कई वांछित गैंगस्टरों के खिलाफ छह से अधिक मामले दर्ज किए हैं। एजेंसी ने पिछले सप्ताह 4 राज्यों में स्थित 52 से अधिक जगहों की तलाशी ली थी। गत 29 मई को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर सिद्धू की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में कई थियरी सामने आईं लेकिन पुलिस अभी तक हत्या के मकसद का पर्दाफाश नहीं कर पाई है।

Exit mobile version