नई दिल्ली। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ के खिलाफ आपराधिक-दीवानी कार्यवाही के लिए कोर्ट जाने का फैसला किया है।
द वायर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मालवीय को मेटा ने विशेष अधिकार दिया है। इसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम से कई पोस्ट्स हटवा दीं। वेबसाइट ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि इंस्टाग्राम ने एक एकाउंट की सात पोस्ट्स को अमित मालवीय के इशारों पर बिना किसी वेरिफिकेशन के हटा दिया। उधर मेटा ने पहले सभी आरोपों का खंडन किया था।
इस मामले में मालवीय ने कहा कि उन्होंने यह फैसला अपने वकीलों से बातचीत के बाद लिया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इस केस के जरिए वे न सिर्फ आपराधिक कार्रवाई की मांग करेंगे बल्कि दस्तावेजों में गड़बड़ी कर उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए हर्जाने की भी मांग करेंगे।
गौरतलब है कि अमित मालवीय मौजूदा समय में भाजपा आईटी सेल के साथ पश्चिम बंगाल में पार्टी के सह प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं।