गाजियाबाद में जनवरी से बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

गाजियाबाद। लंबे समय से गाजियाबाद में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण अगले साल जनवरी से शुरू हो सकता है। केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के हस्तक्षेप के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू कराने की हामी भर दी है।

केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया है कि गाजियाबाद के लोगों के लिए अच्छा समाचार। सालों से हम सबका एक सपना था कि यहां एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम हो। तमाम अड़चनों एवं अवरोधों के निवारण के उपरांत अब यह सपना साकार होने वाला है। जनवरी 2023 में इसका निर्माण शुरू होगा, और दो साल में पूर्ण होगा।

यह स्टेडियम 32.5 एकड़ में से 22 एकड़ जमीन पर बनेगा। बाकी 10.5 एकड़ जमीन पर फाइव स्टार होटल, हॉस्टल बनेगा। फर्स्ट फेज में यहां दर्शकों की क्षमता 45 हजार की होगी। बाद में ये बढ़ाकर 75 हजार तक की जाएगी। स्टेडियम निर्माण पर करीब 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

सुरेश रैना ने भी उठाया था मुद्दा
राजनगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण की योजना पर 2015 में शुरू हुए काम के बावजूद 7 साल बीतने के बावजूद निर्माण शुरू नहीं हो सका है। निर्माण के लिए जुलाई 2019 में लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का भूमि पूजन (ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी) हुआ था। 4 जनवरी 2022 को देवरिया से BJP विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने क्रिकेट खिलाड़ियों से मुलाकात पर एक ट्वीट किया। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने इसके रिप्लाई में लिखा- ‘गाजियाबाद कब होगा सर, मेक सेंस?’ इस पर शलभमणि ने जवाब दिया- ‘आपने कहा है तो पुरजोर प्रयास होगा, आप यूपी के गौरव हैं सुरेश रैना जी, बेस्ट विसेज।’

लाइन शिफ्टिंग पर 14 करोड़ खर्च करेगा UPCA
गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन इलाके में इसके लिए 32.5 एकड़ जमीन तलाश ली गई। 28 जुलाई 2019 को लखनऊ की इन्वेस्टर समिट में गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसका भूमि पूजन भी कर दिया।

हालांकि बाद में बिजली लाइन की समस्या आ गई। प्रस्तावित स्टेडियम की जमीन के ऊपर से हाईटेंशन बिजली लाइन गुजर रही है। इसकी शिफ्टिंग पर 14 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन चाहता है कि ये पैसा UPCA खर्च करे। अब जाकर UPCA ने इस पर अपनी सहमति दी है।

Exit mobile version