यूपी में भाई दूज के मौके पर जहरीली चाय पीने से दो मासूम समेत चार लोगों की मौत

प्रतीकात्मक चित्र

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में गुरुवार सुबह चाय पीने से दो बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। एक-एक कर जब सभी बेहोश हुए तो परिवार के लोगों के होश उड़ गए। एक अन्य की हालत गंभीर है जिसका इलाज सैफई पीजीआई में चल रहा है।

गांव नगला कन्हई निवासी शिवनंदन के घर बृहस्पतिवार सुबह भाई दूज की तैयारी चल रही थी। 55 वर्षीय ससुर रविंद्र सिंह निवासी तिलकपुर जनपद फिरोजाबाद घर आए हुए थे। सभी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले सोबरन सिंह भी वहां आ गए। सभी लोग चाय पीने लगे, अचानक रविंद्र सिंह, सोबरन की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह बेसुध होकर गिर पड़े। परिजन जब तक उन्हें संभालते, तब तक 35 वर्षीय शिवनंदन और छह वर्षीय पुत्र शिवांग और पांच वर्षीय दिव्यांश की हालत भी बिगड़ गई।

आनन-फानन परिजन सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने रविंद्र सिंह, शिवांग और दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं सोबरन की इलाज के दौरान मौत हो गयी हुई है।

हादसे की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डॉक्टर पीपी सिंह ने जिला अस्पताल पहुंच कर जानकारी ली। एएसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। एएसपी ने घटना के संबंध में परिवार के सदस्यों से जानकारी जुटाई।

एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि घर की एक महिला चाय बना रही थी, जिसने चाय पत्ती के साथ ही धान में डालने वाली कीटनाशक दवा डाल दी, जिससे चाय जहर बन गई।

Exit mobile version