‘ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट क्यों खेलते हो, ये कैसा प्यार है?’ ओवैसी का तंज

File Photo

हैदराबाद। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जारी जुबानी जंग अब सियासी गलियारों तक गूंजने लगी है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ओवैसी का कहना है कि जब ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जा सकता है तो पाकिस्तान जाकर वहां मैच क्यों नहीं खेला जा सकता?

बीते दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के बॉस जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। साथ ही टूर्नामेंट किसी तटस्थ जगह में होगा। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कह दिया कि पाकिस्तान जाने के आखिरी फैसला गृह मंत्रालय करेगा। इसे लेकर ओवैसी ने मौजूदा मैच पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘अब आप पाकिस्तान के साथ कल ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? नहीं खेलना था। नहीं, हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे, लेकिन उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। क्या है यह प्यार? पाकिस्तान के साथ मत खेलो।’

ओवैसी ने कहा, ‘अगर भारत हार जाता है तो लोग ढूंढेंगे कि गलती किसकी थी और छाती पीटेंगे। आपकी समस्या क्या है? हमारे हिजाब से, हमारी दाढ़ी से और तो और अब हमारे क्रिकेट से भी समस्या है। अब मुझे नहीं पता कि मैच कौन जीतेगा, लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि भारत जीते और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे हमारे बच्चे पाकिस्तान को हराने के लिए अच्छा खेलें।’

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मैच
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (22 अक्टूबर) से सुपर-12 चरण के मुकाबलों का आगाज हो रहा है। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाली है। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है, जिसमें से चार टीमें वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, नामीबिया और यूएई क्वालिफाइंग राउंड से आगे नहीं बढ़ पाईं। ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश शामिल है।

Exit mobile version