पुलिस वाले पर कानून का डंडा, गलत हेलमेट पहनने पर ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान

बैंगलूर। आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत की खबरें आती रहती हैं। इनमें कई केस ऐसे होते हैं, जिनमें हेलमेट नहीं लगाना मौत की मुख्य वजह होती है। बावजूद इसके लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं। अगर पहनते हैं तो फिर खराब क्वॉलिटी या फिर लगाने का तरीका सही नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु जिले के आरटी नगर से आया है।

बेंगलुरु की आरटी नगर पुलिस ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा। गुड इवनिंग सर, आधा हेलमेट पहनने की वजह से आप पर एफआई दर्ज की गई है। जिस पुलिसकर्मी पर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जुर्माना लगाया गया है, वह ब्लू कलर की स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। आधा हेलमेट पहनने के साथ-साथ पुलिसकर्मी ईयरफोन भी लगाए हुए था। ट्रैफिक पुलिस सड़क पर आधा हेलमेट (ऐसा हेलमेट जो मुह को कवर नहीं करता है) पहनकर जा रहा था, जिसके चलते ड्यूटी पर तैनात दूसरे ट्रैकिक पुलिस ने उस पर जुर्माना लगा दिया।

बेंगलुरु के आरटी नगर पुलिस की तरफ से शेयर की गई पोस्ट को अब तक 1000 से ज्यादा लोग लाइक्स कर चुके हैं। वहीं, यूजर्स यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ने के लिए पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि यह सिर्फ पीआर के लिए किया जा रहा है।

बेंगलुरु के आरटी नगर पुलिस की कार्रवाई पर शक करते हुए एक यूजर्स ने लिखा आखिर जुर्माना लगने पर हंसता कौन है? क्या शानदार फोटो सेशन चल रहा है। गजब का नाटक है। इसके अलावा एक यूजर ने कहा कि सर ट्रैफिक नियमों में सुधार करने के लिए इससे भी ज्यादा कुछ करना होगा। इससे पहले भी एक पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं लगाए थे। जिस पर यूजर्स ने कई तरह के कमेंट्स किए थे। साथ ही लोगों ने सभी हेलमेट लगाने और लापरवाही नहीं बरतने की अपील की थी।

Exit mobile version