नोएडा में सोसाइटी अध्यक्ष के चुनाव में बवाल, दो गुटों में झड़प

नोएडा। नोएडा के हाइड पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट में ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनावों में विवाद हो गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन कर रहे लोगों के दो गुटों में कल झड़प हुई । वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद दोनों गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। मामला सेक्टर 78 हाइड पार्क सोसाइटी का है।

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा हाइड पार्क सोसाइटी में बीते कुछ दिनों से एओए के चुनाव को लेकर कुछ लोगों में तनातनी चल रही थी। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि एओए की पूर्व टीम ने खुद को बिना चुनाव ही निर्विरोध दोबारा चुन लिया था। इसी के बाद सारा विवाद शुरू हुआ। सोसाइटी के लोगों की मांग थी कि चुनाव दोबारा होना चाहिए। जिसके बाद सोसाइटी में एओए की नई टीम जीत कर आई।

गुरुवार को सोसायटी में एओए की टीम की जनरल बॉडी की मीटिंग थी, जिसमें अचानक सोसाइटी के गार्ड पहुंचे, जिसके बाद सोसाइटी के निवासियों और गार्ड्स में विवाद हो गया। नई एओए की टीम ने सोसायटी की पुरानी सिक्योरिटी एजेंसी को हटा दिया है और नई सिक्योरिटी एजेंसी को लगा दिया। वहीं, मारपीट में सोसायटी की महिलाओं को चोट लगी है, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल के लिए भेजा है। सोसायटी के लोगों ने पुलिस को गार्ड्स और पूर्व एओए की टीम के खिलाफ शिकायत दी है।

डीसीपी नोएडा ने कहा कि पूरा विवाद नोएडा के हाइड पार्क सोसाइटी के अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Exit mobile version