उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, केदारनाथ में की पूजा अर्चना, बद्रीनाथ भी जाएंगे

केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह केदारनाथ पहुँचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी छठवीं बार केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।

पीएम मोदी ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। इसके बाद पीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पर दर्शन किए। पीएम मोदी इसके बाद केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.30 बजे बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। बाबा के दर्शन करने के लिए मोदी हिमाचली टोपी और सफेद पोशाक पहनी। चंबा की महिलाओं ने यह पोशाक अपने हाथों से से बनाई और मोदी को गिफ्ट की। इस पर पीछे स्वास्तिक लिखा हुआ है।

वहीं चीन सरहद पर बसा भारत का आखिरी गांव माणा पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माणा भी पहुंचेंगे। भगवान बदरीनाथ के दर्शन के बाद वह मास्टर प्लान के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। वह हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे का शिलान्यास करने के साथ ही माणा गांव के लिए दो डबल लेन सड़कों की आधारशिला रखेंगे।इसके बाद वह सीमांत गांव माणा के लोगों को संबोधित भी करेंगे। माणा गांव के लोगों में मोदी की यात्रा को लेकर खास उत्साह है।

बता दें प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी अब तक 6 बार केदारनाथ धाम आ चुके हैं। इससे पहले 3 मई 2017, 30 अक्टूबर 2017, 7 नवंबर 2018, 18 मई 2019 और 5 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री केदारनाथ आए थे। जाहिर है कि केंद्र सरकार के 8 साल के कार्यकाल में 5 बार केदारनाथ आने वाले मोदी का यहां से गहरा लगाव है। पीएम बनने के पहले भी वह कई बार यहां का दौरा कर चुके हैं। केदारनाथ और भगवान शंकर दरअसल, मोदी की आध्यात्मिक चेतना से गहरे जुड़े हुए हैं। यह रिश्ता उनके जवानी के दिनों से है, जब उन्होंने राजनीति में भी कदम नहीं रखा था।

Exit mobile version