पीएम मोदी के चीता छोड़ने के सामर्थ्य पर ओवैसी का तंज, पूछा और रेपिस्ट..

File Photo

गांधीनगर। गुजरात के गांधीनगर में डिफेंस एक्स्पो के उद्घाटन मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि देश काफी आगे बढ़ चुका है। पहले हम कबूतर छोड़ते थे। लेकिन अब देश में सामर्थ्य चीता छोड़ने का है। उनके इस बयान पर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए पूछा कि और रेपिस्ट।

अब सवाल यह है कि ओवैसी ने आखिर और रेपिस्ट का जिक्र क्यों किया। दरअसल गुजरात के बिलकिस बानो केस में 11 आरोपियों के सिलसिले में गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दिया और उसके बाद उन आरोपियों की रिहाई हो गई। पीड़ित पक्ष की तरफ से मामला सुप्रीम कोर्ट में गया और अदालत ने गुजरात सरकार से इस विषय में हलफनामा दायर करने के लिए कहा। गुजरात सरकार ने अपने हलफनामे में स्पष्ट किया है 11 आरोपियों की रिहाई तय नियमों के तहत हुई है। इसमें किसी तरह से पक्षपात नहीं किया गया है।

ओवैसी ने कहा कि देश के सामने सामने अलग अलग तरह की चुनौतियां है। लेकिन यह सरकार कृत्रिम तौर से हर व्यवस्था को दुरुस्त ठहराती है। यह सरकार समाज में जहर घोलने का काम कर रही है। एक खास समाज को बार बार निशाना बनाया जा रहा है। भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। आप आखिर किससे उम्मीद करेंगे।

उन्होंने कहा कि जब कोई सरकार दोषियों के साथ उठ खड़ी हो तो आप कैसे न्याय की उम्मीद कर सकते हैं। गुजरात में क्या हो रहा है। सिर्फ वोटों की फसल को काटने के लिए जख्मों को कुरेदा जा रहा है। इस तरह की व्यवस्था से आप सामाजिक और धार्मिक सद्भाव की कल्पना कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर आप बीजेपी के गेम प्लान को देखें तो जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, ध्रुवीकरण का काम तेज हो जाता है। बीजेपी एक खास वर्ग को खुश करने के लिए मुस्लिम समाज को निशाना बनाने का मौका नहीं छोड़ती है।

Exit mobile version