सीबीआई मुख्यालय पहुंचे मनीष सिसोदिया, आबकारी नीति मामले में होगी पूछताछ

File Photo

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पेशी के लिए सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए हैं। मां का आशीर्वाद लेकर और पत्नी से तिलक लगवाकर मनीष सिसोदिया घर से निकले थे। वहीं, भाजपा ने सिसोदिया और केजरीवाल पर हमला बोला है।

शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वार्टर बुलाए गए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शक्ति प्रदर्शन किया। घर से मां का आशीर्वाद लेकर निकले सिसोदिया ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। बसंती चोला ओढ़े सिसोदिया क्रांति के गीतों के बीच तिरंगा लहराते हुए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ निकले। गिरफ्तारी की आशंका के बीच आम आदमी पार्टी ने इससे सियासी संदेश देने की भरपूर कोशिश की है। घर से निकलते ही सिसोदिया मीडियाकर्मियों के सामने भाजपा पर बरसे। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में भाजपा की सरकार हार रही है और आम आदमी पार्टी जीतने जा रही है। सिसोदिया ने यह भी कहा कि गुजरात चुनाव की वजह से ही उन्हें जेल भेजने की कोशिश की जा रही है। सिसोदिया ने कहा, ”मैं ईमानदारी से काम करता हूं, भगत सिंह के रास्ते पर चलकर हमने स्कूल और अस्पताल बनाए हैं। ईमानदारी से काम किया है। ये (बीजेपी) गुजरात को नहीं बचा पाएंगे।” यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी गिरफ्तारी हो सकती है, सिसोदिया ने कहा कि इसकी तैयारी है।

सिसोदिया को अब खत्म हो चुकी आबकारी नीति 2021-22 में कथित तौर पर हुई गड़बड़ी को लेकर पूछताछ के लिए पूर्वाह्न 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होने का समन जारी किया गया था। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के पास केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार में आबकारी विभाग भी है। केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री के खिलाफ मामले को ‘फर्जी’ करार दिया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”मनीष के आवास और उनके बैंक लॉकर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला। उनके खिलाफ मामला पूरी तरह से फर्जी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा। गुजरात में हर व्यक्ति आप के लिए प्रचार कर रहा है।”

उधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह आप नौटंकी कर रही है। आप सुबह से ड्रामा कर रही है। ये आम आदमी पार्टी का जश्न-ए-भ्रष्टाचार है। सिसोदिया पर हमला करते हुए पात्रा ने कहा कि कोई आदमी खुद को भ्रष्ट नहीं बताता। भ्रष्ट हमेशा खुद को साफ होने की बात कहता है।

Exit mobile version