सुल्तानपुर। यूपी में सुल्तानपुर-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया है। BMW और कंटेनर की भीषण टक्कर हुई। सड़क हादसे में BMW सवार 4 की दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पिछले दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई थी।
जानकारी के अनुसार कार सुलतानपुर की ओर से जा रही थी और लखनऊ की ओर से उसी रोड पर आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का इंजन और चारों लोग दूर जा गिरे। एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया है व कार के परखच्चे उड़ गए हैं। डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंच गए। डीएम ने बताया कि काफी हाई स्पीड एक्सीडेंट है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए डॉक्टर को निर्देशित कर दिया गया है।
हादसे में आनंद प्रकाश 35वर्ष निवासी बिहार, अखिलेश सिंह 35 वर्ष निवासी औरंगाबाद बिहार, दीपक कुमार 37 वर्ष निवासी औरंगाबाद, बिहार की मौत हुई है, जबकि एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। BMW कार अल्मोड़ा की है। वहीं कंटेनर मुरादाबाद निवासी कयूम पुत्र अयूब का है।
हादसे का कारण एक साइड की रोड बंद होना बताया जा रहा है। सुल्तानपुर जिले में हलियापुर थाना क्षेत्र के पास स्थित माइल स्टोन 83 किमी. के पास पिछली सात अक्टूबर को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे धँस गया था। उस स्थान पर मिट्टी डालने के बाद बड़े वाहनों का आवागमन उधर से रोककर बगल के लेन से किया जा रहा था। एक्सप्रेस-वे पर एक रोड पर काम चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की स्पीड करीब 150 किलोमीटर थी। कंटेनर की स्पीड भी तेज थी।