मेरठ। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम फिर से एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक वर्ग की जनसंख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से लोगों को टारगेट किया जा रहा है। अलगाववाद और सिर कलम करने की बात कही जा रही है। इसे खत्म करने के लिए फिर से राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा।
मेरठ से सटे सरधना में राजपूत उत्थान सभा के तत्वावधान में विजयदशमी पर्व पर खेड़ा इंटर कॉलेज प्रांगण में शस्त्र पूजन समारोह आयोजित किया गया। इसमें बिरादरी के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के शस्त्रों की पूजा की और समाज की एकजुटता का आह्वान किया। मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि आने वाले समय में राजपूत को फिर से शस्त्र उठाना होगा। एक वर्ग की जनसंख्या जिस तरीके से बढ़ रही है और लोगों को टारगेट किया जा रहा है। अलगाववाद और सिर कलम करने की बात कही जा रही है, यह चिंता का विषय है। इसे खत्म करने के लिए फिर से राजपूत समाज को शस्त्र उठाना पड़ेगा। राजपूत जब फिर से शस्त्र उठाएगा तो फिर न कोई अलगाव की बात करेगा और न कोई सिर धड़ से कलम करने की बात कहेगा।
उन्होंने कहा कि मंच से सिर्फ समाज की अच्छाई बतानी चाहिए। समाज के अंदर की बुराई घर के अंदर बैठकर करनी चाहिए। युवा पीढ़ी में जो भटकाव देखने को मिल रहा है, उसे रोकना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ बैठकर उन्हें समझाना होगा। जब तक समाज में एकजुटता दिखाई नहीं देगी। तब तक समाज के उत्थान के लिए किया गया, कोई भी कार्य सिद्ध नहीं होगा।
पूर्व विधायक संगीत सोम ने युवाओं से अपील की कि समाज की बुराई मत कीजिए। छवि बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। फिल्मों में भी राजपूत समाज के युवाओं को गलत दिखाया जा रहा है, जबकि सत्यता यह है कि भगवान प्रभु श्रीराम और कृष्ण जी को भी धरती पर आने के लिए राजपूत की कोख से जन्म लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब भी बार्डर पर जरूरत पड़ती है तो राजपूत राइफल ही आगे आती है। राजपूत समाज ने जरूरत पड़ने पर भी अपनी जमीन देकर देश की मदद की है।