कांग्रेस ने ED-CBI का पुतला जलाकर मनाया दशहरा

भुज। देशभर में जहाँ बुराई पर अच्छाई की जीत के लिए रावण का पुतला जलाकर दशहरा मनाया गया। वहीं, गुजरात के भुज में कच्छ जिला कांग्रेस ने इसी दिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महंगाई का पुतला फूंककर दशहरा मनाया।

कांग्रेस ने भुज के हमीरसर तालाब के किनारे सत्ताधारी बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रावण की जगह केंद्रीय जांच एजेंसियो ईडी, सीबीआई और महंगाई का पुतला फूंका और बीजेपी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।

उल्लेखनीय है कि गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसकी तैयारियां राजनीतिक दलों ने शुरू कर दी हैं। चुनाव आयोग द्वारा जल्द चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। उससे पहले ही अब तमाम पार्टियों ने प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है।

बीजेपी से लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता गुजरात का दौरा कर रहे है। इस बार भारतीय जनता पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान कड़ी टक्कर मिलने वाली है, इसलिए उसके लिए ये चुनाव चुनौतियों से भरा होगा। बीजेपी के लिए गुजरात में सत्ता कायम रखना काफी जरूरी है, क्योंकि ये पीएम मोदी का गढ़ माना जाता है। अमित शाह लगातार गुजरात में नेताओं के साथ बैठक कर रहे है।

Exit mobile version