गाजियाबाद में फटा एलईडी टीवी, एक की मौत, दो घायल

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार-2 इलाके के एक घर में मंगलवार दोपहर को एलईडी टीवी में धमाका हो गया। इस धमाके में 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई, जबकि परिवार के 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऑटो चालक निरंजन परिवार समेत हर्ष विहार कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर निरंजन की पत्नी ओमवती, बेटा ओमेंद्र तथा ओमेंद्र का दोस्त करण मकान के सेकेंड फ्लोर पर बने कमरे में एलईडी टीवी पर कार्यक्रम देख रहे थे। दोपहर 3 बजे के करीब अचानक टीवी की स्क्रीन में जोरदार धमाका हुआ। घर के अंदर से ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकल आए। खिड़कियों से धुआं आता देखकर लोग अंदर जाने से सहम गए।

लोग कमरे में पहुँचे तो देखा कि करण, ओमवती और ओमेंद्र लहूलुहान जमीन पर पड़े थे। कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं। सोफा, बेड समेत अन्य सामान खराब हो चुका था। इसके बाद उन्हें दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया। जहां ओमेंद्र की मौत हो गई, जबकि मां-बेटे का इलाज चल रहा है।

टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार का कहना है कि ओमेंद्र के चेहरे और अन्य जगह एलईडी के टूटे हुए टुकड़े घुस गए थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ओमवती के पैर समेत एक तरफ का शरीर घायल हुआ है, जबकि करण के माथे, चेहरे, दोनों पैर तथा छाती पर चोट है।

Exit mobile version