गाजियाबाद। लोनी इलाके में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। यहां सिलेंडर फटने से दो मंजिला मकान ढह गया। हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है। धमाका इतना तेज था कि आसपास के करीब 500 मीटर तक इसकी आवाज गई। हादसे के बाद पूरी कालोनी में मातम छाया हुआ है।
लोनी के बबलू गार्डन में मुनीर का दो मंजिला मकान है। मुनीर अपनी पत्नी, चार बेटों, दो बहू और बच्चों के साथ यहां रहते थे। वह लोनी में ही आटो मकैनिक और कढ़ाई का काम करते हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे खाना बनाया जा रहा था। गैस लीकेज होने से रसोई में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया। समय रहते आग पर काबू नहीं पाए जाने से सिलेंडर फट गया। इस वजह से तेज धमाके के साथ घर का ज्यादातर हिस्सा गिर गया। जिसमें घर के लोग दब गए।
धमाके की आवाज सुनकर लोग पहुंचे
धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंच गई। जेसीबी से मलबा हटाकर तीन लोगों के शवों को बाहर निकाला। हादसे में घायल 3 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भेजा। जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया।
मलबा में दबने से गृहस्वामी मुनीर की 15 वर्षीय बेटी सानिया, 24 वर्षीय बहू रुकैया, दस माह की पोती इनायत और 21 वर्षीय रिश्तेदार शबनूर की मौत हो गई। हादसे के वक्त मुनीर और उसका एक बेटा घर से बाहर थे।
आइजी प्रवीण कुमार, डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनिराज जी. ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फारेंसिक टीम ने जांच के लिए नमूने एकत्र किए हैं। मौके पर पहुंचे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने डीएम से परिवार की हरसंभव आर्थिक मदद और घायलों का उचित उपचार किए जाने की बात कही। साथ ही उन्होंने बताया कि परिवार की मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से भी मदद कराई जाएगी।