भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुवा जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। इस मेगा इवेंट से बाहर होने के बाद अब जसप्रीत बुमराह का बयान आया है।
बुमराह ने ट्वीट करके लिखा, ”मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बनूंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा।” जसप्रीत बुमराह की इस पोस्ट पर बीसीसीआई का भी रिऐक्शन सामने आया है। बीसीसीआई ने रिट्वीट करके लिखा, ”हमारा स्पीडस्टार जल्द ठीक हो।”
बीसीसीआई ने सोमवार को ही इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की थी कि बुमराह टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप अभियान नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने जसप्रीत बुमराह को आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए बाहर कर दिया है। यह फैसला तब लिया गया जब बुमराह की डिटेल जांच हुई है और स्पेशलिस्ट के साथ भी बातचीत की गई है।
माना जा रहा है कि भारत मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे स्टैंडबाई खिलाड़ियों में से किसी एक को चुन सकता है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के लिए इन दो तेज गेंदबाजों को स्टैंडबाई के तौर पर चुना हुआ था।