दिल्ली में शिवजी को खुश करने के लिए दी मासूम की बलि

दिल्ली। देश की राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के पॉश इलाके लोधी कॉलोनी में ‘भगवान को बलि’ के नाम पर एक 6 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर दी गई है। इस बच्चे के दोनों हत्यारों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दक्षिण जिला डीसीपी चंदन चौधरी के अनुसार सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट आरके झांगीर ने रविवार रात 12.30 बजे पुलिस को सूचना दी थी कि सीबीआई भवन के पास निर्माणाधीन सीआरपीएफ की हैडक्वाटर बिल्डिंग परिसर में दो युवकों ने एक बच्चे की गर्दन काट दी है। दोनों युवकों को पकड़ लिया गया है। इसी बीच बच्चे के माँ बाप भी आ गए, बताया कि 6 साल का धर्मेंद्र कहीं गुम हो गया था, इसके बाद से उसे खोज रहे थे।

सूचना के बाद लोधी कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीव मंडल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्चे की गर्दन काफी कटी हुई थी और सिर पर चाकू के चार-पांच वार के निशान थे। आरोपियों की झुग्गी से काफी खून बह रहा था। झुग्गी से आरोपियों के खून से सने कपड़े और चाकू बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान विजय कुमार और अमर कुमार के रूप में की है। दोनों बिहार के रहने वाले हैं और मजदूरी करते हैं। आरोपी ने बताया कि रविवार रात को भी भगवान शिव ने उसे बच्चे की बलि चढ़ाने के आदेश दिए थे। उस समय पीड़ित बच्चा धर्मेंद्र आरोपियों की झुग्गी के सामने से गुजर रहा था। आरोपी विजय धर्मेंद्र को अपनी झुग्गी की में ले गया।

विजय ने पहले बच्चे के सिर पर चाकू से चार से पांच वार किए और फिर चाकू से उसका गला काट दिया। आरोपी अमर कुमार ने धर्मेंद्र के हाथ-पैर पकड़े थे। बच्चे की हत्या करने के बाद दोनों आरोपी निर्माणाधीन साइट में जाकर छिप गए। यहां से भागने का कोई रास्ता नहीं था, इस कारण आरोपी भाग नहीं पाए थे। मेडिकल जांच में आरोपियों द्वारा नशा करने की पुष्टि हो गई है।

Exit mobile version