लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गुरुवार को तीसरी बार समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग पर संगीन आरोप लगाया है।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘चुनाव आयोग ने बीजेपी और उसके सहयोगियों के फरमान पर लगभग हर विधानसभा सीट पर यादवों और मुसलमानों के वोट जानबूझकर 20-20 हजार वोट काट दिए। हमने पहले भी कहा और आज भी कहते हैं कि जांच करके देख लें 20-20 हजार वोट उड़ा दिए गए हैं। कईयों के नाम काट दिए गए। कई लोगों का बूथ चेंज कर दिया गया। इस बूथ से दूसरे बूथ पर पहुंचा दिया गया।’
अखिलेश ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘यह सरकार जो अब बनी है, यह जनता द्वारा नहीं बनाई गई है। आज भी आप जब लोगों के बीच सदस्यता अभियान के लिए गए होंगे तो महूसस किया होगा कि लोग खुद आश्चर्य चकित हैं कि कैसे बीजेपी की सरकार दोबारा बन गई। उन्होंने और उनकी मशीनरी ने समाजवादी पार्टी से सरकार छीन ली, क्योंकि उन्हें पता था कि अगर वे यूपी में सत्ता खो देंगे तो वे दिल्ली में सत्ता खो देंगे।’
पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बोलते हुए कहा, ‘भाजपा ने राशन मुक्त कर दिया है क्योंकि कुछ राज्यों में चुनाव आ रहे हैं। वे राशन मुक्त कर सकते हैं लेकिन गांवों में गरीब लोगों को स्ट्रेचर या एम्बुलेंस नहीं दे सकते जबकि वे बड़े कारोबारियों को बड़ा लाभ देते हैं।’ अखिलेश ने कहा, ‘आज हम मां दुर्गा से यही मांग करें कि जो सत्ता में लोग हैं, वो सच बोलने लगें और याद रखना जिस दिन ये सच बोलेंगे ये राजनीति के धरातल पर पहुंच जाएंगे।’
इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हमको संकल्प लेना है कि आने वाले पांच वर्ष में नया इतिहास लिखना होगा। जिससे कि भाजपा को हम हर जगह सत्ता से बाहर कर सकें। कहा कि समाजवादी पार्टी का सदस्यता का कार्यकम बहुत अच्छा चला है और आने वाले समय में हमें इसको और विस्तार देने की जरूरत पड़ेगी। अभियान को और चलाया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा।