गाजियाबाद की शुभी गुप्ता ने जार्जिया में लहराया भारत का झंडा, जीती शतरंज चैंपियनशिप

बीच में शुभी गुप्ता

गाजियाबाद। जार्जिया में आयोजित विश्व कैडेट्स शतरंज चैंपियनशिप में गाजियाबाद की शुभी गुप्ता अंडर-12 कैटेगिरी में चैंपियन बनी हैं। अभी दो महीने पहले ही उन्हें इस वर्ग में देश की सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी का सम्मान मिला था।

क्रासिंग रिपब्लिक स्थित जीएच-7 सोसाइटी की निवासी तथा प्रदीप गुप्ता व उर्मिला गुप्ता की बेटी शुभी गुप्ता ने जार्जिया की मेगलाज केसरिया के खिलाफ 11 दौर में 8.5 अंक अपने नाम किए और अंत में अंडर-12 गर्ल्‍स कैटेगिरी में अव्‍वल रही। शुभी ने इससे पहले भी विश्व स्तर के कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी पदक जीता है। साथ ही देश-प्रदेश स्तर पर आयोजित कई चैंपियनशिप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया है।

शुभी के पिता प्रदीप गुप्ता बताते हैं कि उनकी बेटी ने छोटी सी उम्र में बहुत कुछ हासिल कर उन्हें गौरवान्वित किया है। परिवार में सभी शतरंज खेलते थे वहीं से शुभी को रूचि आने लगी। धीरे धीरे शुभी की रूचि और बढ़ने लगी धीरे-धीरे शुभी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसके बाद शुभी सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गई।

इंटरनेशनल लेवल चेस चैंपियनशिप

नेशनल लेवल चेस चैंपियनशिप

Exit mobile version