साहिबाबाद। एलिवेटेड रोड पर जन्मदिन मना रहे 21 युवकों को इंदिरापुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लाउडस्पीकर से कानफोड़ू संगीत बजाते हुए आरोपियों ने 8 गाड़ियों को आड़ी-तिरछी खड़ी करके रास्ता ही जाम कर दिया। पुलिस सभी गाड़ियों को जब्त कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
दिल्ली के जगतपुरी निवासी 21 वर्षीय अंश कोहली का बुधवार को बर्थडे था। बर्थडे पार्टी करने के लिए 21 लड़के एलिवेटेड रोड पर वसुंधरा सेक्टर-13 के नजदीक मंगलवार रात इकट्ठा हुए थे। केक गाड़ी पर रखकर आरोपित आने-जाने वाले राहगीराें के साथ बदसलूकी कर रहे थे।लगभग आधा घंटा चले हुड़दंग के बाद शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी सेकंड ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली जगतपुरी निवासी प्रिंस, कुनाल उप्पल, अनी गुप्ता, रिषभ, पुलकित, आरूष नागपाल, प्रथम नागपाल, अनमोल चोपड़ा, सुशांत मीणा, मयंक गोला और दमन के अलावा इंदिरापुरम की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी निवासी सालीन जैन, मंडावली, दिल्ली निवासी कृष्णा, आकाश, अंकित और दीपांशु, मधु विहार, दिल्ली का अमन, आनंद विहार का ऋषभ, विवेक विहार का भरत नागपाल, गाजीपुर दिल्ली का सुशांत मीना और दिल्ली निवासी अंश कोहली को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सड़क जाम करने, बलवा, अपशब्द कहने और धारा-144 का उल्लंघन करने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। उनकी आई-20, कोरोला ऑल्टिस, क्रेटा, इनोवा, फार्च्युनर, अरबन क्रू जर, एमजी हेक्टर और स्विफ्ट डिजायर गाड़ियों को थाने लाकर सीज कर दिया गया। इनकी आई 20, कोरोला आल्टिस, क्रेटा, इनोवा, फार्च्यूनर, अरबन क्रूजर, एमजी हेक्टर, स्विफ्ट डिजायर गाड़ियां जब्त की गई है।