ट्रैवल टैगलाइन ने की बुजुर्गों से मुलाकात

नोएडा। बुजुर्ग हमारे घर की नींव होते हैं, सम्मान होते हैं और सबसे जरूरी बात वे परिवार रूपी वटवृक्ष की जडें होते हैं। ये वो जडें होते हैं जो खुद हर कठिन से कठिन परिस्थिति से जूझकर हमें सींचते हैं ताकि हम उनकी छत्रछाया में फलस्वरूप अपने जीवन में सफल हो पाएं। ऐसे ही बुजुर्गों से नोएडा की ट्रैवल कंपनी ट्रैवल टैगलाइन ने रविवार को मुलाकात कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। कंपनी ने वृद्धाश्रम को खाद्य पदार्थो का दान भी किया।

ट्रैवल टैगलाइन के प्रतिनिधि नोएडा के सेक्टर 45 स्थित तपस्या रिटायरमेंट होम पहुंचे और वहां रह रहे बुजुर्गो नमन करते हुए उन्हें अपने साथ बैठा कर उनका हाल-चाल जाना। प्रतिनिधियों ने बुजुर्गों के साथ खुले दिल से अंताक्षरी खेलकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इससे न सिर्फ उनके चेहरे पर मुस्कान आई बल्कि सबको अपने बीच पाकर मन भी हल्का हो गया।

तपस्या रिटायरमेंट होम के संचालक अखिल शर्मा ने बताया कि आज के दौर में बुजुर्गों का खयाल रखना एक बेहद गंभीर विषय है जिसके लिए समाज और कॉरपोरेट जगत के लोगों की भागीदारी आवश्यक है। बुजुर्गों का खयाल रखना न सिर्फ सामाजिक रूप से अनिवार्य है बल्कि इसका आध्यात्मिक महत्व भी है।

इस दौरान विशाल सिंह, ईशानी, एकता सहगल, अजय मिश्रा ने कहा कि जीवन का अर्थ तभी सार्थक होता है, जब हम दूसरों के काम आ सकें, अपने लिए तो सभी जीते हैं लेकिन दूसरों के लिए जीना ही असल जीवन है। भारत की संस्कृति तो यही है कि हम दूसरों के काम आ सकें, परोपकार में जो आनंद मिलता है वह किसी और चीज में नहीं मिल सकता है। प्रतिनिधियों ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गो की जरूरत का राशन का अंशदान किया और सभी बुजुर्गो का आशीर्वाद लेकर वापस लौट आए।

Exit mobile version