पलवल। हरियाणा के पलवल में कांग्रेस की एक महिला नेता और महिला एडवोकेट को सरेआम हवाई फायरिंग का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करना भारी पड़ गया। फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
साइबर सेल प्रभारी विनोद कुमार ने कहा है कि 16 सितंबर को सोशल मिडिया प्लैटफॉर्म की ऐक्टिविटी को मॉनिटर करते समय 2 युवतियां अवैध हथियार से सड़क पर खुलेआम बारी-बारी से फायरिंग करते नजर आईं। सोशल मीडिया आईडी पर ऐसे 5 विडियो अपलोड किए गए थे। वीडियो में नजर आ रहीं महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाई गई और दोनों महिलाओ की पहचान की गई। महिलाओं की पहचान पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम (कांग्रेस पार्टी की महिला नेता) और वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव (एडवोकोट) के तौर पर हुई है।
SHO सिटी पलवल रेणुदेवी का कहना है कि इस मामले की जांच उन्हें सौपी गई। गहनता से मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दोनों को सोमवार को अरेस्ट कर लिया है।