ऋषिकेश। श्रीनगर में पूरे दिन चले हंगामे के बाद शाम छह बजे अंकिता को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। अंकिता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद शाम तक शव को मोर्चरी से बाहर नहीं निकालने दिया। बाद में मुख्यमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद अंकिता के पिता बीरेंद्र भंडारी ने लोगों से तीसरी बार विरोध-प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। इसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार हो पाया।
अंकिता का परिवार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहा था। अंकिता के पिता एम्स की प्राइमरी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे जिसमें कहा गया था कि मौत पानी में डूबने से हुई है। अंकिता की हत्या से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद शाम तक शव को मोर्चरी से बाहर नहीं निकालने दिया। इस दौरान कई बार लोगों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई। कई बार माहौल बेहद तनावपूर्ण भी हो गया।
लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने, परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देना और अंकिता के भाई को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। बाद में मुख्यमंत्री की ओर से मिले आश्वासन के बाद अंकिता के पिता बीरेंद्र भंडारी ने लोगों से तीसरी बार विरोध-प्रदर्शन खत्म करने की अपील की। इसके बाद ही अंकिता का अंतिम संस्कार हो पाया।
सीएम धामी ने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी सभी मांगें मजूर हैं। उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए राज्य के चीफ जस्टिस को भी चिट्ठी लिखी है। उन्होंने साथ ही कहा कि पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट परिवार को सौंपी जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई चौंकाने वाली बातेंं
शनिवार को एम्स के चार चिकित्सकों के पैनल ने अंकिता भंडारी के शव का पोस्टमार्टम किया। प्राथमिक पीएम रिपोर्ट में चिकित्सकों के मुताबिक अंकिता के शरीर पर किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट (बिना धार की वस्तु) से की गई चोट के निशान मिले हैं। रिपोर्ट में पानी डूबने से खून में ऑक्सीजन का स्तर कम होने को अंकिता की मौत का कारण बताया गया है। सोमवार को एम्स लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को अंकिता के शव के पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट मिल जाएगी। अंतिम रिपोर्ट में ही दुष्कर्म होने या न होने की पुष्टि हो पाएगी। पुलिस भी पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।