ऋषिकेश की चिल्ला नहर से मिला अंकिता का शव, भाजपा नेता का बेटा है हत्यारोपी

ऋषिकेश। उत्तराखंड SDRF ने शनिवार की सुबह अंकिता भंडारी का शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद कर लिया है। पिता ने भी शव की पहचान कर ली है। वहीं, पूरी घटना को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एसआईटी गठन की घोषणा की है। उन्होंने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

शनिवार सुबह ऋषिकेश अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा कि मृतक के भाई और पिता मेरे साथ थे और उन्होंने शव की शिनाख्त की है। बैराज में मिला शव अंकिता भंडारी का है। SDRF अधिकारी ने कहा कि सुबह 7 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। हमें यहां एक महिला का शव मिला जिसको निकाला गया। उसके परिजन शिनाख्त के लिए यहां आए थे। परिजनों द्वारा बताया गया है कि वो अंकिता भंडारी का ही शव है। शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया है।

मामले में एसआईटी का गठन
मामले में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आज बेटी अंकिता का शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है।

सात दिनों से लापता था शव
यमकेश्वर स्थित पुलकित आर्य के रिसॉर्ट में अंकिता भंडारी रिसेप्शनिष्ट का कार्य करती थी। 17 सितंबर को उसका झगड़ा पुलकित से हो गया था। इसके बाद दो अन्य साथियों के साथ वह चिला नहर की तरफ गई थी। उसके बाद उसके वापस नहीं लौटने का मामला सामने आया। पूरे मामले को पहले गुमशुदगी साबित करने की कोशिश की गई। पुलिस में मामला जाने के बाद जैसे ही पूरे मामले की जांच शुरू हुई, चीजें सामने आने लगी। रिसॉर्ट मालिक की इस पूरे मामले में संलिप्तता सामने आई। दो अन्य साथियों के साथ अंकिता के रिसॉर्ट से निकलने का मामला सामने आया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य तमाम सूत्रों को जोड़ा और तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ शुरू हुई तो तीनों ने पूरी घटना को उगल दिया। उन्होंने नशे में अंकिता भंडारी को चिला नहर में धकेलने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद लाश को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन में अब चिला नहर से शव की बरामदगी की गई है।

Exit mobile version