बागपत। यूपी के बागपत की बिनौली पुलिस पर छात्रा के लापता मामले में लापरवाही के आरोप लगे है। आरोप है कि चार दिन से पुलिस ने मामले में कोई सुनवाई नहीं की और जब पीड़ित थाने पहुंचे तो यहां इंस्पेक्टर ने उनको थप्पड़ मारा। शिकायत एसपी के पास पहुंची तो एसपी बागपत ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया और छात्रा को बरामद करने के निर्देश दिए है।
मामला बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बिनौली क्षेत्र की एक छात्रा चार दिन पहले स्कूल में पढ़ने के लिए गई थी, लेकिन शाम को अपने घर नहीं लौटी। परिजनों ने छात्रा की काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पीड़ित परिजनों ने इसकी सूचना बिनौली पुलिस को देते हुए गांव के ही एक युवक पर छात्रा के अपहरण का आरोप लगाया। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि शिकायत के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की।
जब पीड़ित परिजन मामले की जानकारी और बरामदगी को लेकर शनिवार को थाने पहुंचे तो यहां इंस्पेक्टर विरजाराम ने छात्रा के परिजनों को थप्पड़ मार उसका मोबाइल छीन लिया, जिसको लेकर थाने पर हंगामा हुआ। सीओ देवेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और छात्रा के परिजनों को शांत कराया।
जिस मोबाइल में वीडियो था, वह पुलिस के पास होने के कारण यह कहा जा रहा था कि सिपाही ने पीड़ित परिवार के युवक को थप्पड़ मारा है। जब थाने से मोबाइल मिला तो उससे साफ हो गया कि इंस्पेक्टर ने युवक को थप्पड़ मारा था।
एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने बाताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत मिली थी, जिसकी वीड़ियो भी उन्होंने दिखाई है। वीडियो में दिखा कि इंस्पेक्टर ने पीड़ित को थप्पड़ मारा गया है। इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चेतावनी दी गई कि थाने पर आने वालों के साथ अभद्रता करने वालों पर कड़ी कारवाई होगी। छात्रा को बरामद करने के निर्देश दिए है।