शराब घोटाले में नया ‘स्टिंग वीडियो’ लाई बीजेपी, सिसोदिया बोले- 4 दिन में मुझे गिरफ्तार करो

File Photo

दिल्ली। राजधानी में आबकारी नीति को लेकर उठा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी पार्टी को घेरने के लिए बीजेपी ने इस केस में एक स्टिंग वीडियो जारी किया है। साथ ही सिसोदिया पर घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगाया। जिस पर अब खुद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर स्टिंग वीडियो सही है, तो वो गिरफ्तार होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को चाहिए वो इस वीडियो को सीबीआई को सौंप दे, क्योंकि वो ही इस केस की जांच कर रही है।

गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन को लेकर सवाल किया गया तो सिसोदिया ने कहा, ”ये जो कथित स्टिंग है, उसे बीजेपी अभी सीबीआई को दे। चार के दिन के अंदर इसकी जांच करके सीबीआई मुझे गिरफ्तार कर ले। सीबीआई इसकी गहनता औऱ तेजी से जांच करे। यदि यह स्टिंग सच्चा है तो चार दिन के अंदर, आज गुरुवार है, सोमवार तक मुझे गिरफ्तार कर ले। नहीं तो आप मान लेना यह भाजपा और पीएम मोदी के दफ्तर से रची गई साजिश है। आजकल पीएम ऑफिस में सरकारें गिराने की साजिश ही रची जा रही है। सीबीआई इसकी जांच करे और पूरे इंटेलिजेंस लगाकर जांच करे। पूरी जांच करके अरेस्ट करें नहीं तो मानो कि स्टिंग झूठा है और प्रधानमंत्री दफ्तर की साजिश है। माफी मांगें कि स्टिंग झूठा है, गलत साजिश की।”

क्या है स्टिंग में?
बीजेपी ने जो स्टिंग जारी किया है, उसमें शराब घोटाले में सीबीआई के आरोपी नंबर 13 सनी मरवाह के पिता कुलविंदर मरवाह दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कई खुलासे किए। साथ ही ये बताया कि 80 प्रतिशत प्रॉफिट का गेम है। उदाहरण के तौर पर एक रुपये में सामान बिका तो 20 पैसे की लागत आई और 80 प्रतिशत उनका बचा। ऐसे में उनको एक के साथ एक फ्री देने में क्या डर है। इसके बाद वीडियो बनाने वाले शख्स ने पूछा कि इतनी ज्यादा कमाई कैसे होती है? इस पर कुलविंदर ने कहा कि प्लान ये है कि आप 20 का माल लेकर एक फिक्स अमाउंट दे दें। इसके बाद चाहे जितने ठेके खोलो, चाहे जितनी शराब बेचो, जो मन वो करो। हमसे 253 करोड़ रुपये लिए गए।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो दिखाते हुए कहा, ”आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है। उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया। किस प्रकार से घोटाले हुए, सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी पॉलिसी घोटाले के लिए ही तैयार की गई। अमित अरोड़ा बता रहा है कि कमीशन सरकार ने तय किया। यही नहीं, शराब घोटाले के पैसे को गोवा और पंजाब के चुनावों में उपयोग किया गया।”

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ”अरोड़ा ने कहा है कि 5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाए। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले। यह पॉलिसी अन्य राज्यों में इस तरह लाई जाती है कि छोटे व्यापारियों को भी मौका मिले और प्रतिस्पर्धा हो।”

इससे पहले 5 सितंबर को भी भाजपा ने एक ‘स्टिंग वीडियो’ जारी किया था। बीजेपी का दावा था कि सीबीआई की ओर से दर्ज किए गए केस में आरोपी नंबर 13 सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह ने खुफिया कैमरे पर आप सरकार की ओर से कमीशन लिए जाने की बात कही है। हालांकि, दिल्ली के आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्टिंग को मजाक करार दिया था। दिल्ली सरकार की शराब नीति की जांच सीबीआई कर रही है और मनीष सिसोदिया इसमें मुख्य आरोपी है। सीबीआई ने पिछले दिनों सिसोदिया के घर और बैंक लॉकर की तलाशी ली थी।

Exit mobile version