गाजियाबाद। गाजियाबाद में चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों को बांग्लादेशी गैंग अंजाम दे रहा था। पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने महीने के भीतर कविनगर, मधुबन बापूधाम और मसूरी थानाक्षेत्र में चोरी की 17 वारदात करना कबूला है। आरोपितों से पुलिस ने लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवर व लाखों की नकदी बरामद की है।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली जहांगीरपुरी का मुगलेशुर, आफताब शेख, करीम उर्फ लल्ला और मुरसलीन हैं। इनके साथी गुलाम मुस्तफा, फिरोज और चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार शारून, राजाराम अभी फरार हैं। मुगलेशुर गिरोह का सरगना हैं। यह चोर ऑटो से गाजियाबाद आकर नंगे पैर चोरी की वारदात को अंजाम देने जाते थे। जिससे किसी को आने-जाने की आहट न सुनाई दे। आरोपियों ने एक माह के भीतर चोरी की 17 वारदात करना कबूल किया है। इनमें आठ वारदात कविनगर, 6 घटनाएं मसूरी और तीन घटनाएं मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र की शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से एक लाख सात हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवर, ताले और कुंडा काटने वाले कटर, पेचकस आदि उपकरण बरामद हुए हैं।
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह ताला तोड़ने में माहिर हैं। इसके लिए वह अपने साथ औजार और ताला तोड़ने के लिए कटर रखते हैं। इससे वह कुछ ही सेकंड में ताला तोड़कर पांच से 10 मिनट में सामान लेकर फरार हो जाते हैं।
सरगना पर दर्ज हैं 37 मुकदमे
गिरोह के सरगना मुगलेशुर पर दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में 37 मुकदमे दर्ज हैं। आफताब पर 25, करीम पर 19 और मुरसलीन पर 17 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह का सरगना मुगलेशुर आठ साल से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। सभी आरोपी दिल्ली और राजस्थान में कई बार जेल में जा चुके हैं।