श्रीलंका ने छठी बार जीता एशिया कप, फाइनल में पाकिस्तान को हराया

एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका की टीम ने छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया तो वहीं पाकिस्तान का तीसरी बार चैंपियन बनने का सपना टूट गया।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। भानुका राजपक्षा ने 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में पाकिस्तान की टीम को 20 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंदों में 55 रन की पारी खेली।

श्रीलंका की गेंदबाजी दूसरी पारी में कमाल की रही और प्रमोद मधुशन ने 4, हसरंगा ने 3, चमीका कुमाररत्ने ने 2 जबकि महेश थीक्षाना ने एक विकेट लिया। इस मैच में भानुका राजपक्षे को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं वानिंदु हसरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के खिलाडी मोहम्मद रिजवान ने कहा, ‘ आज श्रीलंका एक असल चैंपियन की तरह खेला। वे जीत के हकदार हैं। रिजवान ने आगे कहा, ‘श्रीलंका ने हम पर अहम मौकों पर दबाव बनाया। टॅास हारने के बावजूद उन्होंने मैच जीत लिया।’ रिजवान ने कहा, ‘हमनें इस मैच में कई गलतियां की जिसका फायदा श्रीलंका ने उठाया। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दौरान मैच में मजबूत पकड़ बनाए रखा।’

एशिया कप 2022 में बाबर आजम का प्रदर्शन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एशिया कप 2022 में प्रदर्शन काफी खराब रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए 6 मैच खेले और इनकी 6 पारियों में उन्होंने 11.33 की औसत से सिर्फ 68 रन बनाए और उनका बेस्ट स्कोर 30 रन रहा। वो इन मैचों में एक छक्का तक नहीं लगा पाए जबकि उनके बल्ले से 7 चौके निकले। वो इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में 18वें नंबर पर रहे।

बाबर ने बताया क्यों हारे फाइनल मैच
बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम को फाइनल में 23 रन से हार मिली और इस हार के बाद उन्होंने श्रीलंका की टीम को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमने मैच में पहले 8 ओवर तक अपना दबदबा बनाए रखा, लेकिन इसके बाद राजपक्षे ने अच्छी साझेदारी की। मैच के लिहाज से ये विकेट काफी अच्छा था और दुबई मे मैच खेलना हमेशा अच्छा होता है। हमने अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाज नहीं की। हमने अच्छी शुरुआत की, लेकिन बाद में 15-20 रन अतिरिक्त दे दिए और अच्छा अंत नहीं कर सके।

बाबर ने आगे कहा कि फाइनल मैच में आप ज्यादा गलतियां नहीं कर सकते। मैच में हमारी फील्डिंग सही नहीं थी और बल्लेबाजी में भी हम कुछ खास नहीं कर सके। हालांकि रिजवान, नसीम और नवाज सकारात्मक थे। वैसे मैच में उतार-चढ़ाव तो रहेगा, लेकिन बेहतर होगा कि हम कम गलतियां करें। इस फाइनल मैच से हमें काफी कुछ सीखने को मिला।

छठी बार खिताब पर कब्जा जमाया
श्रीलंका ने सबसे पहले 1986 में एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद 1997, 2004, 2008, 2014 और अब 2022 में टीम ने टाइटल अपने नाम किया है। भारत ने सबसे ज्यादा सात बार यह खिताब जीता है। श्रीलंका अब उससे बस एक खिताब दूर है।

Exit mobile version