विराट कोहली के बल्ले से 1020 दिन बाद निकला शतक, पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने किंग को किया सलाम

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के आखिरी मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा और करीब ढाई साल से चले आ रहे उनके 71वें इंटरनेशनल शतक का इंतजार भी खत्म हो गया। भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को विराट की इस सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार था। इतना ही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भी जिस तरह से विराट को बधाई दी है।

कोहली की शतकीय पार्टी पर वहाब ने लिखा कि विराट की फॉर्म के बिना तो क्रिकेट अधूरा सा लग रहा था। रन मशीन को वापस देखकर अच्छा लग रहा है। वहीं इमाद वसीम ने लिखा कि इस प्लैनेट का बेस्ट क्रिकेटर वापस आ गया है। वहीं सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पहला टी20 शतक, मैं आपके लिए बेहद खुश हूं विराट कोहली। आप इसके पूरे हकदार हैं। इस जबरदस्त पारी को सलाम।’ युसूफ पठान ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘1020 दिन के बाद शतक। विराट कोहली और भारतीय टीम के लिए क्या दिन है आज।’

बता दें अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने अपने आखिरी मुकाबले में 101 रनों से जीत दर्ज की। विराट 122 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट पर 212 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 111 रन ही बना पाई।

विराट ने इस सेंचुरी के साथ ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है, जिनके खाते में 71 इंटरनेशनल सेंचुरी हैं। मैच के बाद विराट ने कहा, ‘पिछले ढाई साल में मैंने काफी कुछ सीखा है। मैं एक महीने में 34 साल का होने वाला हूं। तो एग्रेसिव सेलिब्रेशन अब पुरानी बात हो गई है। सही कहूं तो मैं खुद भी हैरान हूं। यह आखिरी फॉर्मेट है, जिसमें मैंने सोचा था कि इतनी जल्दी शतक आएगा। टीम का एन्वॉयरमेंट काफी अच्छा रहा और उससे मुझे काफी मदद मिली।’

विराट ने अपनी यह सेंचुरी पत्नी अनुष्का शर्मा को डेडिकेट की है। उन्होंने साथ ही अनुष्का को अपनी वापसी का भी क्रेडिट दिया और कहा कि वह हर मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी रहीं। विराट ने कहा, ‘मुझे पता है कि बाहर काफी कुछ चल रहा है, लेकिन शतक पूरा करने के बाद मैंने अपनी रिंग को किस किया। आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं, इसके पीछे एक इंसान है, और वह हैं अनुष्का शर्मा। यह शतक अनुष्का और हमारी बेटी वामिका के नाम।’

Exit mobile version