खेल मैदान में नमाज पढ़ने का वीडियो हुआ वायरल, तलाश में जुटी पुलिस

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार ने साफतौर पर आदेश दे रखा है कि सार्वजनिक स्थलों पर नमाज न पढ़ी जाए। उसके बावजूद आए दिन खुले में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आ रहे हैं। बिजनौर जिले में सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो बिजनौर के नगीना हिंदू इंटर कॉलेज के पास खेल मैदान का बताया जा रहा है। इस दौरान कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। इस मैदान के पास एक मंदिर भी है। खाली मैदान में नमाज अदा करने का यह वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद कुछ हिंदू संगठनों भी इस पर आपत्ति जताई है।

हिंदू संगठनों का कहना है कि पुलिस और प्रशासन को ऐसे मामले में सख्ती दिखानी चाहिए। तो वहीं, अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया और जांच में जुट गई। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने कहा कि बिजनौर में सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ लोग खेल के मैदान में नमाज अदा कर रहे हैं। ये लोग कौन हैं, इसकी जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि नमाज अदा कर रहे लोगों के चेहरे साफ दिखाई नहीं पड़ रहे हैं। जांच की जा रही है। वहीं, हिंदू संगठनों का कहना है कि शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। हिंदू संगठनों ने कहा कि पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। पुलिस प्रशासन को ये पता लगाना चाहिए कि पहले से यहां पर नमाज पढ़ी जा रही थी या फिर नई परंपरा डालने की कोशिश की गई है।

Exit mobile version