नोएडा। यूपी के नोएडा के बीटा-2 क्षेत्र के सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित मेले में झूला झूल रहे दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इस घटना में 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
गणेश उत्सव के मौके पर सिटी पार्क के सामने इन दिनों मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में आने वाले शहर के लोगों के मनोरंजन के लिए अलग अलग तरीके के झूले भी लगाए गए हैं। गुरुवार की रात 12 साल का बच्चा हर्षित अपने घर वालों के साथ गणेश उत्सव में घूमने के लिए आया था। वह अपने दोस्त के साथ झूला झूलने लगा। अचानक झूले में करंट उतरा और चीख-पुकार मच गई। हादसे में हर्षित की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक अन्य बच्चा घायल हो गया।
बीटा-2 के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिरौंडी गांव में किराए पर रहने वाले धर्मेंद्र का बेटा हर्षित अपने पड़ोस में रहने वाली महिला आरोही और उसके बच्चे के साथ गुरुवार की रात सम्राट मिहिर भोज सिटी पार्क में मेला देखने गया था। हर्षित (12) और आरोही का बेटा प्रियांश (3) करंट की चपेट में आने से झुलस गए।
उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डाक्टरों ने हर्षित को मृत घोषित कर दिया, जबकि प्रियांश की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने इस मामले में मेला संचालक चंद्रशेखर गर्ग, अंकित जैन, राजीव गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।