सोनाली फोगाट केस: वकील ने CJI को लिखी चिट्ठी, सीबीआई को केस ट्रांसफर करने की मांग

गुरुग्राम। हरियाणा भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट मौत के बाद से ही इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा कराए जाने की मांग हो रही थी। सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ने भी राजनीतिक साजिश की तरफ इशारा किया है। अब वकील विनीत जिंदल ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित को संबोधित एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने इस केस को सीबीआई को स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।

वकील विनीत जिंदल ने गुरुवार को कहा, सोनाली फोगट की 23 अगस्त को रहस्यमय परिस्थितियों में गोवा में मौत हो गई थी। सोनाली की मौत के बाद गोवा पुलिस उनके निजी सहयोगियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। वकील ने कहा, हम इस पत्र याचिका के जरिए कोर्ट से प्रार्थना करते हैं कि वह गोवा सरकार को पुलिस से मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने का निर्देश दे, ताकि ये पता लगाया जा सके कि सोनाली फोगाट की हत्या के पीछे कोई बड़ी साजिश है या नहीं।

वकील ने पत्र में कहा है कि, ‘इस हत्या की जांच केवल गोवा पुलिस तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि ये एक बड़ी साजिश हो सकती है और अन्य राज्यों में इसकी जांच की आवश्यकता है। इस मामले की जांच किसी ऐसी एजेंसी द्वारा किए जाने की आवश्यकता है जो बिना किसी बाधा या कानूनी जटिलताओं के इस मामले की जांच कर सके।’ इसके लिए सीबीआई सबसे ज्यादा उपयुक्त एजेंसी है। जिसे भारत के किसी भी राज्य में बिना किसी रुकावट के केस की जांच करने की पूरी छूट है।

पत्र में कहा गया है कि सोनाली फोगट की मौत को पहले हार्टअटैक बताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि शरीर में कई चोंटें आई हैं। पत्र में कहा गया है, “पुलिस अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि की कि हत्या से पहले उसे किसी ने नशा दिया था, लेकिन महत्वपूर्ण मुद्दे अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। गोवा पुलिस को सोनाली फोगट की हत्या के पीछे के मकसद का अभी तक पता नहीं चल सका है और उसकी हत्या में अन्य कौन शामिल हैं।”

Exit mobile version