लखनऊ। 2024 लोकसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दल मैदान में कूद गए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता जानती है कि कौन दल भाजपा से मिले हुए हैं और कौन भाजपा से लड़ रहे हैं। सपा जनता के बीच जाएगी और इन दलों की असलियत बताएगी। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के इशारे पर यादव-मुसलमान मतदाताओं के नाम काटे गए।
अखिलेश यादव ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए जनता तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता के लिए वैसे राष्ट्रीय स्तर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और पश्चिम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रयास कर रही है। इधर बिहार में समीकरण बदला है और वहां के नेता भी प्रयास कर रहे हैं।
विपक्षी दलों को लड़ा रही है
अखिलेश ने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह ‘डिवाइड एंड रूल‘ की रणनीति पर काम करती है। बीजेपी जनता को धर्म और जाति में तो लड़ाती ही है, साथ में विपक्षी दलों को भी आपस में लड़ाने की रणनीति पर काम करती है। भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार बदल दी। सब जानते हैं कि महाराष्ट्र में सीबीआई और ईडी ने क्या किया है।
भाजपा के इशारे पर वोटर लिस्ट से मुस्लिम व यादव के नाम काटे गए
अखिलेश ने कहा कि भाजपा के इशारे पर फाइनल वोटर लिस्ट में रणनीति के तहत मतदाताओं के नाम काटे गए। खासकर यादव और मुस्लिम मतदाताओं के वोट काटे गए। चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि जो वोट बन गया है वह फाइनल वोटर लिस्ट में ना कटे। यूपी विधानसभा चुनाव के किसी भी बूथ को उठा लीजिए रैन्डेम्बली चेक कर लीजिए। काफी मतदाता या तो वोट नहीं डाल पाया या सूची में उसका नाम नहीं था। चुनाव आयोग बताएं कि उत्तर प्रदेश में कितने लोग वोट नहीं डाल पाए। प्रधानमंत्री के उद्घाटन के अगले ही दिन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे टूट गया कई जगह गड्ढे हो गए क्या उसकी ईडी और सीबीआई जांच होगी?