एशिया कप में भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए पहले ही मैच में पाकिस्तान को धूल चटा दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री और पीटीआई नेता चौधरी फवाद हुसैन ने शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को हार के लिए दोषी ठहराया।
इमरान खान की पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने तो हार के लिए शाहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को दोषी ठहरा दिया। फवाद चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह टीम की गलती नहीं है, दोषी आयातित सरकार है। फवाद हुसैन ने कहा कि अपने खिलाड़ियों के प्रति पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं।
पाक पत्रकार ने भी पीएम पर बोला था हमला
एक पाकिस्तानी पत्रकार हसन ने कामनवेल्थ गेम्स के दौरान ट्वीट कर कहा था कि “भारत इस तरह से अपने एथलीटों को प्रोजेक्ट करता है। पूजा गहलोत ने कांस्य जीता और दुख व्यक्त किया क्योंकि वह स्वर्ण पदक जीतने में असमर्थ थीं और पीएम मोदी ने उन्हें साकारात्मक जवाब दिया। कभी पाकिस्तान के पीएम या राष्ट्रपति का ऐसा संदेश देखा है? क्या वे जानते भी हैं कि पाकिस्तानी एथलीट पदक जीत रहे हैं।”
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘टीम इंडिया ने आज के एशिया कप 2022 मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार कौशल और धैर्य का प्रदर्शन किया है। उन्हें जीत की बधाई।’ गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘एशिया कप 2022 में टीम इंडिया की शानदार शुरुआत। यह एक शानदार रोमांचक मैच था। इस शानदार जीत के लिए पूरी टीम को बधाई। इसे जारी रखना!’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्या रोमांचक मैच है! अच्छा खेली टीम इंडिया। खेलों की सुंदरता यह है कि यह खुशी और गर्व की भावना के साथ देश को प्रेरित और एकजुट करते हैं।’
बता दें कि भारत-पाक मैच की शुरुआत में टीम इंडिया केएल राहुल और और रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के साथ पिछड़ा हुआ लग रहा था, लेकिन रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने अपनी दमदार पारी से भारत को धीरे-धीरे जीत की ओर धकेल दिया। रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराने में मदद की।