दिल्ली पुलिस ने नहीं दी मुनव्वर फारुकी को शो की इजाजत

दिल्‍ली। कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुकी को दिल्‍ली में शो के लिए पुलिस से इजाजत नहीं मिली है। 28 अगस्त को सेंट्रल दिल्ली स्थित सिविक सेंटर में फारुकी का शो होना था। दिल्‍ली पुलिस की लाइसेंसिंग यूनिट ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्‍ट पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर इजाजत देने से मना कर दिया।विहिप और भाजपा की तरफ से उनके इस शो का विरोध किया जा रहा था।

दो दिन पहले 25 अगस्‍त को विश्‍व हिंदू परिषद ने पुलिस कमिश्‍नर संजय अरोड़ा को चिट्ठी लिखकर शो को कैंसिल करने की मांग की थी। VHP का कहना था कि ‘हिंदू देवी-देवताओं पर मुनव्‍वर के जोक्‍स की वजह से भाग्‍यनगर में सांप्रदायिक तनाव हो गया। चिट्ठी में VHP ने चेतावनी दी थी कि अगर मुनव्‍वर फारुकी का शो कैंसिल नहीं हुआ तो वह और बजरंग दल प्रदर्शन करेंगे। पिछले हफ्ते, फारुकी ने हैदराबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच शो किया था।

वीएचपी के प्रांत मंत्री ने सुरेंद्र कुमार गुप्ता की तरफ से लिखे गए लेटर में कहा गया कि फारूकी अपने शो में देवी-देवताओं का मजाक उड़ाता है, जिसके कारण अभी हाल ही में भाग्य नगर (हैदराबाद) में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था। इसलिए इस शो को तुरंत रद्द करें। वरना विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता शो का विरोध करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एंटरटेनमेंट शो होने की वजह से इसकी इजाजत दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग डिपार्टमेंट से ली गई थी। लेकिन अब माहौल खराब होने की आशंका के मद्देनजर लोकल इनपुट मिलने के बाद शो की परमिशन को कैंसल कर दिया गया।

दरअसल फारुकी अपने शो में हिंदू देवी देवताओं की हंसी उड़ाने व उनके बारे में अभद्र टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं। उन्हें लेकर विवाद की शुरुआत पिछले साल मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से हुई थी। यहां उन्होंने अपने ‘स्टैंडअप कॉमेडी शो’ में हिंदू देवताओं के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम में हंगामा मचाया था और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की थी। पुलिस ने फारुकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर फारुकी को एक माह बाद जेल से रिहा किया गया था।

फारुकी ने ये टिप्पणियां की थीं
इंदौर में फारुकी की गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें फारुकी भगवान राम और माता सीता को लेकर अभद्र टिप्पणी करते नजर आए। उनके कथित वीडियो में वे कहते हैं ‘मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ…. अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं, मैं खुद 14 साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूं गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है, इसलिए 14 पर आकर रुक गई।’

Exit mobile version