सीएम योगी के गाजियाबाद आगमन को लेकर जागा आवास विकास परिषद, सिद्धार्थ विहार पर जलेंगी स्ट्रीट लाइट

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गाजियाबाद में आगमन को लेकर आवास विकास परिषद जाग गया है और उसे सिद्धार्थ विहार की अँधेरी सड़कें नजर आने लगी हैं। टीएनटी चौराहे से एनएच 9 स्लिप रोड़ की एक ओर स्ट्रीट लाइट्स के लिए नई केबल डालने का कार्य शुरू किया गया है जिससे रहने वाले और इस मार्ग का इस्तेमाल करने वालोँ को कुछ राहत मिलेगी।

सिद्धार्थ विहार की सड़कें भी बदहाल स्थिति में हैं, यहाँ स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है। अँधेरे में लोगों का निकालना मुश्किल होता है साथ ही थोड़ी बारिश होते ही सड़क पर जल भराव हो जाता है और बाकी मौसम में धूल मिट्टी उड़ती है। सिद्धार्थ विहार की बदहाली पर कई बार आवास विकास और जन प्रतिनिधियों को अवगत करवाया गया है और कुछ दिनों पूर्व प्रशासन को जगाने और आईना दिखाने के लिए सड़कों पर कैंडल भी जलाये गए।

लोगों का कहना है जन प्रतिनिधियों के पास केवल चुनाव के समय जनता से वोट मांगने का या उद्घाटन का ही समय होता है। कई बिल्डर्स द्वारा यहां पर सोसाइटी का निर्माण किया जा रहा है परन्तु यह इलाका मूलभूत सुविधाओं जैसे गड्ढे मुक्त रोशनी वाली सड़कों से वर्षों से वंचित हैं। वहीं अब लोगों ने आशा व्यक्त की है कि जल्द सड़क और स्ट्रीट लाइट्स का कार्य समाप्त होगा और उन्हें अँधेरी सड़कों से निज़ात मिलेगी।

Exit mobile version