नागपुर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी की संसदीय बोर्ड और केंद्रीय चुनाव समिति से साइडलाइन किए जाने पर इन दिनों चर्चा में हैं। वहीं अब गडकरी ने उनके बयानों को तोड़ मरोड़कर प्रचारित करने के लिए विरोधियों पर निशाना साधा है। पिछले कुछ दिनों में चले इस अभियान को उन्होंने मनगढ़ंत बताया है।
नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, ‘आज एक बार फिर मुख्यधारा की मीडिया, सोशल मीडिया के कुछ वर्ग और विशेष रूप से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करके नापाक और मनगढ़त अभियान जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है।’ गडकरी ने आगे लिखा,’हालांकि मैं फ्रिंज एलिमेंट के इस तरह के दुर्भावनापूर्ण एजेंडे से कभी परेशान नहीं हुआ हूं लेकिन फिर भी सभी संबंधितों को चेतावनी देता हूं कि मैं अपनी सरकार, पार्टी और हमारे लाखों मेहनती कार्यकर्ताओं के व्यापक हित में उन्हें कानून के दायरे में ले जाने से नहीं हिचकचाऊंगा।’
इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को एक पुस्तक के विमोचन समारोह में दिए गए अपने भाषण की एक यूट्यूब लिंक भी ट्वीट के साथ साझा की। इस भाषण का सोशल मीडिया में चुनिंदा ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में कही गई बातों को कांटछांट कर इस तरह कहा गया था जैसे कि गडकरी कह रहे हों कि उन्हें संसदीय बोर्ड से हटाए जाने या अपना पद खोने की कोई परवाह नहीं है।
संजय सिंह ने ट्वीट किया था- ‘भाजपा में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही’
गडकरी के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दिए गए बयान को लेकर आप नेता संजय सिंह ने कांटछांट किए गए वीडियो को ट्वीट किया था। सिंह ने सवाल किया था कि गडकरी ऐसा क्यों कह रहे हैं? इसके बाद उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट किया, ‘बीजेपी में बहुत बड़ी गड़बड़ चल रही है।’