मुंबई। भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का समर्थन मिला है। मनस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने इस्लामी धर्म उपदेशक जाकिर नाइक का जिक्र किया। राज ठाकरे ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के बारे में जो बात जाकिर नाइक ने कही है नुपूर ने उसी बात को कहा।
राज ने कहा, ‘नुपूर शर्मा ने बयान दिया तो उन्होंने उसे निलंबित कर दिया। उसने सभी से माफी मांगी। मैं नुपूर का समर्थन करता हूं। वह अपनी सोच के बारे में नहीं बता रही थी। जो कुछ भी हो रहा है वह उसके बारे में बता रही थी। जाकिर नाइक जो कि मुस्लिम धर्म का उपदेशक एवं इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन का संस्थापक है, वह देश छोड़कर फरार है। जाकिर का आपसे क्या रिश्ता है।? उसके इंटरव्यू देखें। जाकिर नाइक एक मुस्लिम है। एक साक्षात्कार में उसने वही बात कही जिस बात को नुपूर शर्मा ने कहा।’
किसी ने जाकिर से माफी की मांग नहीं की-मनसे प्रमुख
मनसे प्रमुख ने कहा, ‘किसी ने भी जाकिर नाइक के बारे में कुछ नहीं कहा। किसी ने उससे माफी की मांग नहीं की। आपने इसके बारे में बात करनी बंद कर दी। आज की तारीख तक हमने जितने आंदोलन किए हैं उतने विरोध-प्रदर्शन किसी भी पार्टी ने नहीं किए हैं। हमारे आंदोलनों की वजह से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए गए। इसके लिए कितने वर्षों से आंदोलन चल रहा था? हमने कहा कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाइए नहीं तो हम वहां आएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। अब मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर लोग इसे अच्छा मान रहे हैं।’
पार्टी से निलंबित हुईं नुपूर
बता दें कि एक न्यूज चैनल पर कार्यक्रम के दौरान बहस में भाजपा नेता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनके इस बयान पर देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। मामले जब तूल पकड़ा तो भाजपा को पार्टी से शर्मा को निलंबित करना पड़ा। इस बयान के लिए नुपूर के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज और हिंसक प्रदर्शन हुए।