लोनी। श्रीकांत त्यागी के समर्थन में अपनी फेसबुक आईडी से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और नोएडा सांसद महेश शर्मा को धमकी देने वाले लोनी के प्राइवेट अस्पताल के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को उसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें वह चाकू लेकर बैठा दिखाई दे रहा है। वह बार-बार अपने सीने पर चाकू चलाकर त्यागी होने की बात कहता दिखाई दे रहा है। चाकू लेकर नोएडा सांसद महेश शर्मा और यूपी के सीएम को गाली दे रहा है। वह अपनी वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल करने की अपील करता दिखाई दे रहा है। इस दौरान पास खड़े एक व्यक्ति ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन उसने व्यक्ति को चुप करवा दिया। मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई।
मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई नरेंद्र सिंह ने मामले में क्षेत्र का माहौल खराब करने, आपत्तिजनक वीडियो डालने समेत अन्य आरोप में लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ ने अपील की है कि क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश ना की जाए, ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आया जाएगा।