नोएडा। यूपी के नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता और गाली-गलौज करने वाले श्रीकांत के समर्थन में त्यागी समाज उतर आया है। रविवार को भंगेल में सुबह 11 बजे शुरू हुई महापंचायत दोपहर 3 बजे तक चली। मंच पर सबसे पहले उन 6 लड़कों को सम्मानित किया गया है, जो सोसाइटी में उपद्रव के आरोप में जेल गए थे। इस दौरान नोएडा से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की गई।
श्रीकांत के समर्थन में सलारपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में हजारों की संख्या में त्यागी समाज के लोग पहुंचे और स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महापंचायत में उपस्थित वक्ताओं ने कमिश्नरेट पुलिस पर भी जमकर भड़ास निकाली और कहा कि पुलिस ने उसके परिवार पर गलत तरीके से कारवाई की है। महापंचायत में मांग की गई कि सांसद अपने बयान के लिए सार्वजनिक माफी मांगें।
त्यागी समाज के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा, “BJP की 2 सीटों से 283 तक हमने BJP को वोट दिया है। इसलिए आज हमारा कहने का पूरा हक है। हम चाहते हैं कि श्रीकांत त्यागी और उनके साथियों से सारी धाराएं हटाई जाएं। सांसद शर्मा ने नोएडा पुलिस कमिश्नर को गालियां दी हैं, इसलिए सांसद पर उन्हीं धाराओं में FIR होनी चाहिए। इस बार चुनाव में सांसद शर्मा और राजेंद्र अग्रवाल को उनकी ताकत का अहसास कराया जाएगा।”
श्रीकांत की पत्नी अनु त्यागी ने सांसद डॉ. महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा,”यह पूरी साजिश डॉ. महेश शर्मा की है। उन्होंने मेरे परिवार और मेरे पति को फंसाया है।” अनु ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पुलिस और प्रशासन से कहा, ”मेरे पति के खिलाफ गैरकानूनी ढंग से कार्रवाई की गई है। उनका इतना दोष नहीं था, जितनी उनके खिलाफ कार्रवाई हुई। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो।”
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में जबरन सोसायटी में घुसने पर जेल जाने वाले 6 युवकों को पंचायत के मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। संयुक्त त्यागी स्वाभिमान मोर्चा ने 14 सूत्री ज्ञापन डीएम सुहास एलवाई को सौंपा। ज्ञापन लेकर DM तुरंत मंच से चले गए। इसे लेकर त्यागी समाज ने नाराजगी जताई। मांगों को पूरा करने के लिए पंचायत ने प्रशासन को 15 दिन का वक्त दिया है।
वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में लोग श्रीकांत त्यागी के खिलाफ मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। सोसाइटी में लगे पोस्टर में लोग मौन तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे है। पोस्टरों में लिखा है रेजिडेंट्स उत्पीड़न, दबंगई, महिलाओं का अपमान, गाली-गलौज, अतिक्रमण के खिलाफ हैं।
बता दें नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी ने एना अग्रवाल नाम की महिला से गाली-गलौज और अभद्रता की थी। वीडियो वायरल होने पर नोएडा पुलिस ने श्रीकांत को मेरठ से तीन साथियों समेत 9 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई यहीं नहीं रुकी। इसके बाद श्रीकांत पर गैंगस्टर एक्ट लगा। उसके 9 साथी भी जेल गए। श्रीकांत के फ्लैट के बाहर बने अवैध अतिक्रमण को भी नोएडा अथॉरिटी ने ध्वस्त कर दिया गया। फिलहाल, श्रीकांत को छोड़कर उसके बाकी साथी जमानत पर छूट चुके हैं।