दिल्ली। नॉर्थ एवेन्यू थाना इलाके में यमुना अपार्टमेंट की छत से 20 साल की एक लड़की की संदिग्ध हालात में गिरने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरंभिक जांच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। जांच की जा रही है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक युवती सांसद के फ्लैट से नीचे कूद गई है। इस अपार्टमेंट के अधिकतर फ्लैट सांसदों के लिए हैं। मृतक लड़की का नाम आयुषी पुत्री राजेश कुमार है। 20 वर्षीय आयुषी अपने परिवार के साथ तालकटोरा रोड धोबी घाट की एक झुग्गी में रहती थी। वह कनॉट प्लेस में किसी जगह नौकरी कर रही थी। लेकिन पता लगा है कि वह अपनी नौकरी से खुश नहीं थी। पिछले 15-20 दिनों से वह कुछ तनाव में चल रही थी।
सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से पता लगता है कि लड़की अपार्टमेंट में अकेली दाखिल हुई। वह अपार्टमेंट की लिफ्ट में भी अकेली जाती दिखाई दे रही है। छत पर लड़की का बैग, जूते और मोबाइल फोन मिले हैं।
क्राइम टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और मृतक के माता-पिता के बयान दर्ज किए गए हैं। हालाँकि लड़की के परिजनों की ओर से किसी के ऊपर कोई शक जताया नहीं गया है।आरएमएल हॉस्पिटल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मौके पर एफएसएल एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। जांच के लिए कुछ नमूने उठाए गए हैं।