लोनी। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर पतंग लूटने भागे किशोर की रोडवेज बस से कुचलकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग गया।
मूल रूप से संभल के नूरी सराय का रहने वाला मौहम्मद शाहिद अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी में रह रहा है। मौहम्मद शाहिद में सिलाई का काम करके परिवार की गुजर बसर करता है। मंगलवार को उसका दूसरे नम्बर का 14 वर्षीय बेटा आमिर दोपहर करीबन 1 बजे दो नंबर बस स्टैंड के पास पतंग लूटने दिल्ली सहारपुर रोड पर भागा।
इसी दौरान शामली से रोडवेज डिपो जा रही रोडवेज बस की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो गया। बस का पहिया किशोर के सिर को कुचलता हुआ निकल गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।