राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक, अब भी वेंटिलेटर पर हैं कॉमेडियन

कानपुर/दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्हें अभी भी आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है।

बुधवार को हार्ट अटैक आने के बाद से राजू अभी तक एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। मेजर हार्ट अटैक आने के बाद डॉक्टरों ने धमनी की ब्लाकेज को ठीक करने के लिए स्टेंट भी डाला था। इससे पहले शुक्रवार को राजू के परिवार ने कहा है कि उनकी हालात में पहले से काफी सुधार हुआ है और उनकें फैन्स लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं। परिजनों ने यह भी कहा था कि किसी भी अफवाह पर या गलत खबर पर लोगों को बिल्कुल भी ध्यान देने की जरूरत नहीं है।

एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी हुई है, जिसमें हार्ट के एक हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला है। डॉक्टरों का कहना है कि राजू की हालत फिलहाल नाजुक है, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है।

राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था, उस दिन वे होटल की जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते हुए उन्हें अचानक हार्ट में दर्द हुआ और वे नीचे गिर गए। राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर फौरन अस्पताल लेकर गए। राजू श्रीवास्तव के फैंस जल्द ही उनके स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं।

आपको बता दें कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजू श्रीवास्तव के परिवार के लोगों के बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को राजू श्रीवास्तव के परिवार को हर संभव मदद देने के निर्देश भी दिए हैं।

Exit mobile version