नई दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी एक लाख से ऊपर बनी हुई है जो कि चिंता का विषय है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 5,26, 730 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार ( 8 अगस्त) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है जो कि कल की तुलना में 577 अधिक है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,167 नए मामले सामने आए हैं और 15,549 लोग स्वस्थ भी हुए। इस दौरान 41 मरीजों की जान भी चली गई।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 15 फीसदी के करीब
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 14.97 फीसदी के करीब पहुंच गई है जो कि पिछले छह महीनों में सबसे अधिक है। वहीं कोरोना के नए मामले भी बीते छह महीनों में सबसे अधिक है। इससे पहले 22 जनवरी को 16.36 फीसदी संक्रमण दर थी। दिल्ली में सात अगस्त तक कोरोना के 8,045 सक्रिय मरीज हैं। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान 2423 नए केस दर्ज हुए।
महाराष्ट्र में 1812 नए मामले
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे के दौरान 1,812 मामले दर्ज किए गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में अब मृतकों का कुल आंकड़ा 1,48,139 हो गया है। महाराष्ट्र में अब कुल सक्रिय मामले 12,011 बचे हैं।