साहिबाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में रविवार रात चाल-चलन ठीक न होने पर माँ ने तकिये से मुंह दबाकर बेटी की हत्या कर दी। खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना देकर मौके से फरार हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गरिमा गार्डन में नफीसा अपनी 19 वर्षीय बेटी अमरीन व 17 वर्षीय नसरीन और 10 वर्षीय बेटे असद के साथ रहती है। नफीसा के पति की एक साल पहले मौत हो चुकी है। उसने अमरीन की हत्या करने से आधा घंटा पहले साढ़े नौ बजे छोटी बेटी नसरीन ( 12 ) और बेटे असद ( 10) को आलू लेने के बहाने बाजार भेज दिया था। दोनों दस बजे लौटे तो मां को बहन के शव के पास बैठे हुआ पाया। पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 9:30 बजे नफीसा ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। नफीसा तब तक फरार हो चुकी थी। घर के कमरे में बेड पर अमरीन का शव पड़ा था। पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की प्रारंभिक जाच में आया कि अमरीन कई बार घर से भाग चुकी थी। वह नशे की आदी थी। इसको लेकर नफीसा परेशान रहती थी। इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।
नसरीन ने बताया कि माँ नफीसा लाजपत नगर के एक निजी अस्पताल में सफाई करती है। उनकी रात में ड्यूटी रहती है। रविवार की दोपहर में बहन अमरीन एक युवक के साथ भागने के फिराक में थी। दोपहर करीब दो बजे माँ उसे मुख्य सड़क से पकड़ कर घर लाई। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ। इस वजह से माँ ड्यूटी नहीं गई।
पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने तकिया और चद्दर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मां ने ही डायल 112 पर पहले बड़ी बेटी को मारने की सूचना दी थी। इसके बाद वह फरार हो गई। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले में परिवार की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है।